आंचल जैन बनीं मिसेज इंडिया टाइमलेस ब्यूटी
देशभर से तथा अन्य देश से भी 83 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिन का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से हुआ था। इस प्रतियोगिता में धातु नगरी जगाधरी की सामाजिक कार्यकर्ता तथा संघर्षशील महिला आंचल जैन को मिसेज इंडिया टाइमलेस ब्यूटी-2025 के क्राउन से सम्मानित किया गया। जगाधरी के विष्णु गार्डन में रहने वाली आंचल जैन ने दिल्ली से लौटने के बाद बताया कि यह सब कुछ उनके परिवार की सपोर्ट से संभव हो सका है। उनका कहना था कि उनका कोई ऐसा बैकग्राउंड भी नहीं था, लेकिन कॉलेज टाइम से ही वह इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थी। इसके अतिरिक्त कुछ समय के लिए प्रशिक्षण उन्हें इस कांटेस्ट को आयोजित करवाने वाली कंपनी द्वारा भी दिया गया था। विशेष बच्चों के लिए काम कर रही स्वयंसेवी संस्था आरोहण द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
