December 22, 2025

अनमजोत कौर पीसीएस ने एसडीएम नंगल का पदभार संभाला

लोगों को साफ सुथरा प्रशासन मिलेगा, सभी समस्याओं का समाधान होगा

यातायात व्यवस्था में सुधार और नंगल के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी

संदीप गिल,सचिन सोनी, नंगल 25 अक्टूबर, अनमजोत कौर पीसीएस ने नंगल एसडीएम का पदभार संभाल लिया है। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ प्रशासन देना और लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान बिना देरी किये समय पर किया जायेगा। हिमाचल प्रदेश से सटे नंगल शहर का सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी। उद्योग एवं प्रौद्योगिकी के विकास एवं विस्तार के प्रयास किये जायेंगे। कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम अनमजोत कौर ने नंगल में चल रहे विकास प्रोजेक्टों के संबंध में अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि फ्लाईओवर का अधूरा काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नंगल में हर नागरिक को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। नंगल में आम आदमी क्लिनिक चल रहा है, जिसमें हर नागरिक को मुफ्त बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। शहर में सड़कों की मरम्मत व सफाई को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने विशेष बातचीत में कहा कि जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न उपमंडलों में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि नंगल प्राकृतिक रूप से मनमोहक वातावरण और प्रकृति की सुंदरता से घिरा हुआ है। पर्यावरण एवं पेयजल का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। नंगल वेटलैंड में हर साल सर्दियों में हजारों पक्षी विदेशों से आते हैं। बता दें कि अनमजोत कौर पीसीएस इससे पहले रूपनगर में मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर, बंगा और जैतों सब डिवीजनों में एसडीएम और कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं। उनके पास अब एसडीएम नंगल के साथ-साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। इस मौके पर तहसीलदार संदीप कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *