October 18, 2024

सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने के उद्देश्य से तीन माह का सघन अभियान चलाया जाएगा

1 min read

जिला के सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने के उद्देश्य से तीन माह का सघन अभियान चलाया जाएगा। पंचायत स्तर तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक (पंजाब नेशनल बैंक ) विजय सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी बैंक 15 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक जिला प्रशासन के सहयोग से जन-जन को, विशेष कर गरीब नागरिकों को, सामाजिक सुरक्षा देने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 3 लाख 2140 नागरिक पंजीकृत हैं । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 लाख 36441 नागरिक पंजीकृत हैं जबकि अटल पेंशन योजना के तहत 30170 नागरिक रजिस्टर्ड इस देशव्यापी अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाकर पात्र नागरिकों को जन सुरक्षा योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत पात्र नागरिक इस योजना के साथ जुड़ें। इस कार्य के लिए जिला स्तर पर कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *