ठियोग में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस साल बरसात में भारी बारिश, भू-स्खलन व बाढ़ के कारण शिमला ज़िले के आपदा प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए आज ठियोग में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। उन्होंने 395 परिवारों को जिनके घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए उन्हें पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये और अन्य 1840 प्रभावितों को 10.96 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की।
