January 25, 2026

3 फरवरी से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है अमृत उद्यान

नई दिल्ली, राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान एक बार फिर आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। यह खूबसूरत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक जनता के लिए खुला रहेगा। इस दौरान लोग हफ्ते में छह दिन अमृत उद्यान की सैर कर सकेंगे। उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, जबकि आखिरी एंट्री शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी। हालांकि, हर सोमवार को रखरखाव के कारण उद्यान बंद रहेगा। इसके अलावा, 4 मार्च को होली के अवसर पर भी अमृत उद्यान आम लोगों के लिए बंद रहेगा। अमृत उद्यान की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां घूमने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। एंट्री और बुकिंग पूरी तरह से निशुल्क है। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, जो लोग बिना पहले से बुकिंग किए मौके पर पहुंचते हैं, उनके लिए भी सुविधा दी गई है। ऐसे वॉक-इन विजिटर्स के लिए एंट्री गेट के पास सेल्फ-सर्विस विजिटर रजिस्ट्रेशन कियोस्क लगाए गए होंगे, जहां पर वे खुद ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
अमृत उद्यान में आने वाले सभी विजिटर्स के लिए प्रवेश और निकास का रास्ता एक ही रहेगा। सभी लोगों को राष्ट्रपति भवन एस्टेट के गेट नंबर 35 से ही अंदर जाना और बाहर आना होगा। यह गेट नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के पास स्थित है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
जो लोग मेट्रो से आना चाहते हैं, उनके लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह शटल बस हर 30 मिनट में चलेगी और सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इन बसों को आसानी से पहचाना जा सकता है, क्योंकि इन पर साफ तौर पर ‘अमृत उद्यान के लिए शटल सेवा’ लिखा होगा।
गौरतलब है कि अमृत उद्यान अपनी हरियाली, रंग-बिरंगे फूलों और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है। हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां प्रकृति के करीब कुछ सुकून भरे पल बिताने आते हैं। ऐसे में इस बार भी बड़ी संख्या में विजिटर्स के पहुंचने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *