April 11, 2025

वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों का फायदा होगा : अमित तनेजा

1 min read

चंडीगढ़: भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित तनेजा ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के हित में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो वर्षों की अव्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य करेगा। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म कर मोदी सरकार ने माताओं-बहनों को न्याय दिया और अब वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित कर समाज को एक नवीन युग में प्रवेश दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। तनेजा ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर कहा कि इस बिल के पक्ष में वोटिंग करने वाले सांसदों का देश आभारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बुराई के खात्मे के लिए अच्छा कदम उठाया है। इस बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। उनके आर्थिक सुधार में क्रांति आएगी। भूतकाल में जो जमीनें वक्फ की थी, उसका मकसद गरीब और कमजोर मुसलमानों की मदद करना था। मगर समुदाय के हितों में काम करने के बजाय वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, सदस्य और संबंधित अधिकारियों ने करोड़ों की जमीनों को खुर्दबुर्द करके कौड़ियों के भाव बेचने का कार्य किया। इसलिए भारत सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वक्फ संशोधन बिल लेकर आई। इससे वक्फ भू माफिया और करप्शन पर लगाम लगेगी। तनेजा ने कहा कि वक्फ में संशोधन कांग्रेस के दौर में कई बार हो चुका है, अब की बार भाजपा सरकार में हुआ। हालात के अनुसार और वक्त की जरुरत के हिसाब से कानूनों में संशोधन होता रहता है, खुद संविधान में जरुरत के हिसाब से सौ बार संशोधन किया जा चुका है।