December 26, 2025

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारत को झटका

आईएमएफ ने 2026 के लिए आर्थिक वृद्धि दर घटाकर 6.2 प्रतिशत की

नई दिल्ली: वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कटौती कर दी है। वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट 2025-26 में आईएमएफ ने भारत की अनुमानित जीडीपी ग्रोथ को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है, जो देश की आर्थिक स्थिरता को लेकर नई चिंताओं को जन्म दे रहा है।

आईएमएफ ने कहा है कि अमेरिका द्वारा कई देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के चलते वैश्विक नीतिगत अनिश्चितता बढ़ी है। इसका सीधा असर निवेशकों की धारणा और वैश्विक आर्थिक प्रवाह पर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत सहित कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

आईएमएफ ने जनवरी 2025 में किए गए अपने अनुमान से 30 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए कहा है कि भले ही भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में अधिक अनुकूल है, लेकिन 2025-26 में वृद्धि की रफ्तार धीमी रह सकती है। यह गिरावट नीति निर्धारण में अनिश्चितता, वैश्विक मांग में गिरावट, और बाहरी झटकों की आशंका के चलते देखी जा रही है।

भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने वित्त वर्ष 25 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 प्रतिशत, और आर्थिक समीक्षा 2026 में ग्रोथ रेंज 6.3–6.8 प्रतिशत बताई थी। आईएमएफ का संशोधित आकलन इन अनुमानों से काफी नीचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *