February 6, 2025

अमेरिका ने जारी किया जंजीरों में बंधे भारतीयों का पहला वीडियो

1 min read

अमेरिकी अधिकारी उन्हें बताया अवैध एलियन

नई दिल्ली: भारत से दोस्ती की बात करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मुल्क से भारतीयों को निकालने का फैसला किया तो दुनिया में हड़कंप मच गया। लेकिन ट्रंप नहीं रुके। उन्होंने अपनी वायुसेना के सी-27 विमान से भारतीयों को अमृतसर में उतरा दिया और जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे ही सभी के मन में ये सवाल आया कि क्या भारतीयों को अमेरिका ने जंजीरों और हथकड़ियों से बांधा था? अब उसका जवाब सामने आ गया वो भी पूरे सबूत के साथ। एक वीडियो को अमेरिकी सीमा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया। अमेरिकी अधिकारी उन्हें अवैध एलियन भी कह रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स बॉर्डर पेट्रोल (यूएसबीपी) के प्रमुख माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने एक वीडियो जारी किया जिसमें भारतीय नागरिकों को निर्वासन विमान में चढ़ते समय हथकड़ी और पैरों में बाधा डालते हुए दिखाया गया है।

माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यूएसबीपी और साझेदारों ने अवैध एलियंस को सफलतापूर्वक भारत लौटाया, जो सैन्य परिवहन का उपयोग करते हुए अब तक की सबसे दूर की निर्वासन उड़ान है। यह मिशन आव्रजन कानूनों को लागू करने और तेजी से निष्कासन सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यदि आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं तो आपको बाहर किया जाएगा। अवैध आप्रवासन के कारण निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य सी-17 परिवहन विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के तहत भारत में इस तरह का पहला निर्वासन था। इस मुद्दे पर भारत की संसद में आज दिन भर गहमा गहमी वाला माहौल नजर आया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसको लेकर बयान भी दिया।