January 30, 2026

आग से बेहाल अमेरिका, दो जंगलों की आग से 5000 इमारतें हुई नष्ट

अब तक 50 अरब डॉलर का हो चुका नुकसान

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में कई जंगल है, जहां आग लगी हुई है। इन शुष्क जंगलों में लगी आग की चपेट में पूरा लॉस एंजिलिस आया हुआ है। ये आग लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे पहले ये आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में लगी थी। इसके बाद ये आग आसपास के अन्य जंगलों तक फैल गई। इस आग के कारण अब कई रिहायशी इलाके तबाह हो गए है। इस आग को वजह से हॉलीवुड हिल्स समेत पूरे इलाके में 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस आग की घटना में मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक इस आग को कैलिफोर्निया की दूसरी सबसे बड़ी आग बताया जा रहा है, जो 2900 एकड़ में फैल गई है। इसका दायरा बढ़ रहा है। इस आग के कारण हॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। इस आग के चपेट में कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का घर आ सकता है जिसमें कमला हैरिस से लेकर पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर शामिल है।

स्थानीय फायर डिपार्टमेंट की माने तो पैलिसेड्स के जंगलों में सबसे अधिक आग लगी है। इस आग के वजह से 2000 एकड़ का इलाका खाक में तब्दील हो गया है। इस आग का छह फीसदी हिस्सा बुझाया गया है। जंगल की बाकी आग पर काबू पाना अभी बाकी है। ये आग इतनी बड़ी है कि इसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी पानी की कमी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *