March 12, 2025

अमेरिका ने पाकिस्तानी राजदूत को नहीं दी एंट्री, एयरपोर्ट से हुए डिपोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन नियमों को लेकर सख्त हो चुके है। इस सख्ती का ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब तुर्कमेनिस्तान से अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के राजदूत को वहां एंट्री नहीं दी गई। पाकिस्तानी राजदूत को वापस भेज दिया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका से वापस भेज दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। अमेरिका के अधिकारियों ने पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान को इमिग्रेशन संबंधी आपत्तियों के कारण अमेरिका से वापस लौटा दिया है।

पाकिस्तान सरकार बुलाएगी वापस

राजदूत केके अहसान वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी जरुरी दस्तावेज उपस्थित थे। कथित तौर पर निजी दौरे पर लॉस एंजेलिस जा रहे थे। अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोका। इसके बाद उन्हें डिपोर्ट किया गया। अमेरिका प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए है। इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। पाकिस्तान सरकार अब जल्द ही राजदूत को इस्लामाबाद वापस बुला सकती है।