डा. बीआर अंबेडकर जयंती पर दुल्हन की तरह सजेंगे अंबेडकर भवन
बिलासपुर में जिलास्तरीय कार्यक्रम घुमारवीं में तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
रजनीश, बिलासपुर: नगर के रौड़ा सेक्टर में स्थित सदगुरू रविदास निर्माणाधीन मंदिर परिसर में सोमवार को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत डीएसपी सीता राम कौंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले भारत रतन बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। यह जानकारी देते हुए समिति के महासचिव नंद लाल आचार्य ने बताया कि इस बार 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर चारों विस खंड में बने अंबेडकर भवनों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इस दिन सभी लोग बाबा साहेब को पुष्पाजंलि अर्पित कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार संयुक्त संघर्ष मोर्चा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला के शोघी में होगा। जिसके लिए बिलासपुर से 20 गाड़ियों में करीब सौ लोग इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नंद लाल आचार्य ने बताया कि बिलासपुर जिला में सभी खंडों के लोग नौणी चैक पर एकत्रित होंगे तथा यह शोभायात्रा कोठीपुरा, लखनपुर, बिलासपुर, निहाल सेक्टर, बामटा, कोठी, चांदपुर, कंदरौर, भगेड़ होते हुए घुमारवीं अंबेडकर भवन में जाएगी जहां पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं प्रधान सीता राम कौंडल ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा शोषित वंचित एवं पीड़ितों पर किए गए उपकारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यदि आज यह समाज सिर उठाकर जी रहा है तो वह बाबा साहेब की देन है। उन्होंने कहा कि परस्पर विरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए बाबा साहेब की नीतियों का अनुसरण अति आवश्यक है, जिसे केवल शिक्षा और जागरूकता से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाने की अपील की। इस बैठक में कर्म सिंह, भगत सिंह, बर्फी देवी, विपन बंसल, अमरनाथ, दौलत राम, नरैणू राम, डा. रविंद्र, रूप सिंह, विकास, मनोहर, प्रदीप, सीआर पुरी, जेआर बंसल, अमरनाथ सिंदुरिया, सीताराम, रामपाल, बलदेव, ओमप्रकाश, सुखराम, सीताराम, बलदेव सिंह, तेग सिंह, मुकेश कुमार, रतन लाल, प्रभदयाल जोशी, तृप्ता देवी व मदन लाल आदि मौजूद रहे।
