March 12, 2025

ऊना में खुला एल्विन पिज्जा सेंटर

नवीन ऊना, गत दिवस हिमाचल प्रदेश के ऊना में मशहूर ब्रांड एल्विन का पिज्जा केंद्र खुल गया है। एल्विन द्वारा ऊना में खोला गया यह 54 वां पिज्जा केंद्र है। ऊना के पुराना होशियारपुर रोड स्थित लाल सिंगी में गत दिवस एल्विन के नए केंद्र का शुभारंभ मिस इंडिया रिषिता राणा द्वारा किया गया। ऊना में एल्विन का यह सातवां पिज्जा केंद्र है। ऊना के समीपवर्ती क्षेत्रों नंगल, आनंदपुर साहिब, किरतपुर साहिब, नूरपुर बेदी, बलाचौर, होशियारपुर, नालागढ़, रोपड़ में पहले ही एल्विन के पिज्जा केंद्र खुल चुके हैं। ऊना एल्विन केंद्र के संचालक शिव कुमार ने बताया कि एल्विन पिज्जा केंद्रों में प्रयोग किए जाने वाला पिज्जा बेस या ब्रेड कंपनी द्वारा स्वयं तैयार की जाती है। उद्घाटन अवसर पर मिस इंडिया रिषिता राणा के अलावा एल्विन के डायरेक्टर जगदीप सिंह व सचिव अमरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।