किसानों की फसल के रख-रखाव के लिए उचित सुविधा में सभी सुविधाएं उपलब्ध
1 min read- किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है
सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब, भारी बारिश के दौरान किसानों की फसलों को तिरपाल से ढककर अनावश्यक कटाव से बचाया गया है। सुरिंदर पाल सिंह, सचिव मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत आने वाली सभी 12 अनाज मंडियों में अगमपुर, कीरतपुर साहिब, तखतगढ़, नूरपुर बेदी, नंगल, सुरेवाल, अबियाना, सुखेमाजरा, डूमेवाल, अजोली, कलवां, माहिन हैं। अपनी फसल लेकर आ रहे हैं, पंजाब सरकार ने उनकी फसलों के लिए चारा खरीदने के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं। अनाज मंडियों में खरीद एजेंसियां लगातार फसल की खरीद कर रही हैं। फसल की कटाई और भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। रूपनगर विधायक दिनेश चड्ढा, उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव, एसडीएम मनीषा राणा लगातार अनाज मंडियों का दौरा कर किसानों की फसल की खरीद, तुलाई, भुगतान व भुगतान का जायजा ले रहे हैं। अनाज मंडियों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, शौचालय, तिरपाल आदि की भी व्यवस्था की गई है। किसानों की फसल के रख-रखाव के लिए भी आढ़तियों ने सुचारू व्यवस्था की है। आरती, मजदूरा, उपार्जन एजेंसियों के पदाधिकारियों द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। मंडियों में जगह की कमी न हो, इसके लिए डिलीवरी और ट्रेन स्पेशल की भी व्यवस्था की गई है। सचिव मंडी समिति ने कहा कि खराब मौसम और बारिश में गेहूं को पानी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है, कल हुई बारिश के दौरान पूरी फसल को तिरपाल से ढक दिया गया था, ताकि किसानों को फसल का भुगतान न करना पड़े. बाजार। देर न करें। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया सही तरीके से चल रही है। पंजाब सरकार ने सुचारू इंतजाम किए हैं। प्रशासन की ओर से तमाम मुद्दों पर नजर रखी जा रही है, अधिकारी दिन-रात बाजारों में मौजूद हैं।