December 21, 2025

हवा में बंद हुआ एयर इंडिया विमान का इंजन

161 यात्रियों की अटकीं सांसें

इंदौर, इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया और यात्रियों की धड़कनें थम गईं, जब दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान का इंजन हवा में ही बंद हो गया। पायलट की एक इमरजेंसी कॉल ने एयरपोर्ट पर खलबली मचा दी, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 161 लोग सवार थे, जिनकी जान कुछ पलों के लिए हलक में अटकी रही।

यह घटना एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या एएक्सबी 1028 के साथ हुई। विमान दिल्ली से इंदौर के लिए अपनी नियमित उड़ान पर था और लैंडिंग के लिए इंदौर के आसमान में पहुंच चुका था। तभी अचानक पायलट को विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला और कुछ ही देर में इंजन ने काम करना बंद कर दिया। पायलट ने बिना समय गंवाए तुरंत इंदौर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को “मेडे” कॉल कर आपात स्थिति की सूचना दी।

पायलट का आपातकालीन संदेश मिलते ही एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। सायरनों की आवाज के बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एम्बुलेंस और सीआईएसएफ की टीमों ने रनवे पर तुरंत मोर्चा संभाल लिया। किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते सभी बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया था।

ऊपर आसमान में 161 जिंदगियां दांव पर थीं और नीचे जमीन पर बचाव दल मुस्तैद थे। आखिरकार, पायलट ने अपनी सूझबूझ और कुशलता का परिचय देते हुए सुबह ठीक 09:54 बजे विमान को सफलतापूर्वक केवल एक इंजन के सहारे रनवे पर सुरक्षित उतार लिया। विमान के रनवे को छूते ही सभी ने राहत की सांस ली। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *