महिला की मौत के बाद आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र, जल बोर्ड के सीईओ को निलंबित करने की मांग
1 min readनई दिल्ली : दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। आतिशी ने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। मंत्री ने एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि इस आपराधिक लापरवाही के कारण दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर तुरंत निलंबित किया जाए।
एलजी को लिखे खत में आतिशी ने कहा, हैरान कर देने वाली घटना में ईस्ट दिल्ली के फर्श बाजार/भीकम सिंह कॉलोनी इलाके में पानी सप्लाई में कमी की वजह से हिंसा हुई और इसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई। एक साल से ज्यादा वक्त से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ निर्देश और रोड मैड दे रखा है ताकि दिल्ली में वाटर सप्लाई की स्थिति को बेहतर किया जा सके।
उन्होंने कहा, पिछले छह महीने से दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और मुख्य सचिव को निर्देश दिया जा रहा था कि वो वाटर सप्लाई की स्थिति को ठीक करें ताकि गर्मी में पानी की किल्लत ना हो। हालांकि, बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी दिल्ली में वाटर क्राइसिस को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।