December 21, 2025

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बोला पाकिस्तान – भारत के साथ तनाव खत्म करने को तैयार हैं

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले को अंजाम दिलवाने वाला पाकिस्तान, भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद अब भारत के साथ तनाव कम करने की बात कह रहा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

भारतीय स्ट्राइक के कुछ ही घंटे बाद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के साथ तनाव खत्म करने की इच्छा जताई है। ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अगर भारत अपने रुख में नरमी लाता है तो पाकिस्तान तनाव को समाप्त करने के लिए तैयार है।

ब्लूमबर्ग टेलीविजन के अनुसार, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला किया जाएगा। आसिफ ने कहा, “हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार यह कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे।” भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से आया यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *