January 27, 2026

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने सचिवालय में आपात बैठक बुलाई

देस राज शर्मा, शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बंजार का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय में आपात बैठक बुलाई। हिमाचल प्रदेश सीएमओ के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी पिछले काफी अरसे से अराजक तत्वों द्वारा कई भवनों को बम से उड़ाने की धमकियां आती रही है। पहले 25 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय चंबा व हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दोनों जिलों के उपायुक्त कार्यालयों में ई-मेल के जरिये धमकी मिली थी। पुलिस टीम तको जांच के दौरान कोई विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी।

इससे पहले 16 अप्रैल को मंडी में भी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया था। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई, जो मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई थी। मुख्यमंत्री द्वारा आज बुलाई गई बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव व युद्ध की बनी हुई परिस्थितियों व सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *