May 5, 2025

नेवी चीफ के बाद अब वायु सेना प्रमुख ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

1 min read

नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इससे ठीक एक दिन पहले, शनिवार को नौसेना प्रमुख ऐडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से भेंट की थी।

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति और वायुसेना की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। इससे कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल थे। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के तुरंत बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की भी उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसके बाद सरकार ने सेनाओं को स्थिति से निपटने के लिए खुली छूट दे दी है।

पहलगाम हमले और भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान बेहद घबरा गया है। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का भी एलान कर दिया है, जिसे पाकिस्तान की बौखलाहट का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। भारत ने सैन्य स्तर पर भी अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी है। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक बड़ा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। 3 मई से चल रहे इस युद्धाभ्यास में लाइव फायर ड्रिल शामिल है, जिसका मतलब है कि वास्तविक युद्ध जैसे माहौल में अभ्यास किया जा रहा है।

पिछले लगातार 10 दिनों से एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसका भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उधर, गुजरात तट से 85 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सेना भी अपने हथियारों का जोर आजमाने में लगी है। हालांकि, सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि अगर भारत और पाकिस्तान समंदर में आमने-सामने आ भी जाते हैं, तो पाकिस्तान की नौसेना का चार दिन से ज्यादा टिक पाना मुश्किल होगा।