विधायक बनने के बाद देवेन्द्र भुट्टो का जन्म दिवस को समर्थकों ने बनाया खास
सुबह 6 बजे समर्थकों ने घर पहुंचकर दी बधाई, काऊ सेंचुरी में विधायक भुट्टो ने की पूजा अर्चना,
अजय कुमार,बंगाणा, कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक देवेन्द्र भुट्टो का विधायक बनने के बाद पहला जन्म दिवस कुटलैहड़ की जनता एवम समर्थकों ने बहुत बेहतर रूप से मनाकर बधाइयां दी है। 13 सितंबर को सुबह 6 बजे विधायक देवेन्द्र भुट्टो के निवास स्थान गांब तुतडू में पूर्व प्रधान संजीव शर्मा, डॉ राम सिंह , ठाकुर किशोरी , मिंटू हटली, खुल्लर, जीवन सोनी आदि दर्जनों समर्थकों ने ढोल ओर पटाखों की खनक में केक काटकर विधायक को जन्म दिवस की बधाइयां दी। फिर देवेन्द्र भुट्टो 8 बजे रेस्ट हॉउस बंगाणा पहुँचे और बंगाणा रेस्ट हाउस में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने अपने देवेन्द्र भुट्टो को जन्म दिवस की बधाई दी। विधायक देवेन्द्र भुट्टो 9 बजे बंगाणा रेस्ट से राधा कृष्ण गौसदन डुमखर पहुँचे और गौमाता की पूजा अर्चना करके राधा कृष्ण मन्दिर डुमखर गौसदन में माथा टेका। इसके उपरांत साढ़े 9 बजे देवेन्द्र भुट्टो कॉउ सेंचुरी थानखास पहुँचे और पत्नि सहित गौमाता की पूजा अर्चना करके हवन यज्ञ में भाग लिया। देवेन्द्र भुट्टो के जन्म दिवस को बड़ा और ऐतिहासिक बनाने के लिए जगह जगह समर्थक स्वागत एवम जन्म दिवस की बधाइयां दे रहे थे। विधायक बनने के बाद देवेन्द्र भुट्टो का यह पहला जन्म दिवस था और कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर कोने से समर्थक थानाकला पहुंच कर को जन्म दिवस की बधाइयां दे रहे थे।
समर्थकों का प्यार देखकर कई बार भाबुक दिखे देवेन्द्र भुट्टो
कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो कुटलैहड़ विस क्षेत्र में कोने कोने से आये समर्थकों का प्यार देखकर कई बार भाबुक भी दिखे। देवेन्द्र भुट्टो कुटलैहड़ विस क्षेत्र से आये अपने एक एक समर्थक से प्यार से मिले। यह जनता में चर्चा बनी कि विधायक की कुर्सी और सरकार भी देवेन्द्र भुट्टो के संस्कारों में बदलाब नहीं ला सकी। जिस प्रकार पहले समर्थकों का मान सम्मान करते थे विधायक बनने के बाद भी वही संस्कार जिंदा है।
समर्थकों ने देवेन्द्र भुट्टो से थानाकला में कटवाया केक,
देवेन्द्र भुट्टो भुटटो के हजारो समर्थकों ने थानाकला अस्पताल के कार्यक्रम में पत्नि सलोचना देवी के साथ बड़ा केक कटवाकर जन्म दिवस की बधाईयां दी और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की। वही देवेन्द्र भुट्टो ने हाथ जोड़कर सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
