नगर निगम के सहायक कमिश्नर से समस्याओं के समाधान हेतु लगाई गुहार
मोहित कांडा, हमीरपुर, हमीरपुर नगर के साथ लगते गांव लाहलड़ी का प्रतिनिधि मंडल ने वृहस्पतिवार को अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर निगम के एसिस्टेंट कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। सेवानिवृत्त सूबेदार अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम हमीरपुर के सहायक उपायुक्त को क्षेत्र की समस्याओं के शीघ्र समाधान की गुहार लगाई है। अनिल कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष वार्ड नं 11 में शौचालय की मुरम्मत व सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ था लेकिन कुछ ही समय के बाद यह काम रोक दिया गया। लगभग पिछले 11 महीनों से काम बंद है तथा शौचालय के बाहर ताला लगा हुआ है जिससे राहगीरों, स्थानीय लोगों, दुकानदारों , सब्जी मंडी में आने जाने वाले सैंकड़ों लोगों, विशेषतः बच्चों व महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके साथ ही गांव लाहलड़ी में जर्जर हो चुका एक कच्चा मकान गिरने की कगार पर है। बरसात के इस मौसम में यह मकान कभी भी गिर सकता है जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना का अंदेशा बना रहता । अनिल कुमार ने बताया कि उन के क्षेत्र दर्जनों में स्ट्रीट लाइटें पिछले लम्बे समय से खराब पड़ीं हैं। जिसके बारे में सम्बंधित विभाग को पहले भी अवगत कराया जा चुका है मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम हमीरपुर के सहायक उपायुक्त से पुरजोर मांग की है कि उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए।इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद वकील सिंह, जोगिंदर सिंह, सेवानिवृत्त सूबेदार अनिल कुमार, बलजीत सिंह, कमल पटियाल, ध्रुव चन्द, सेवानिवृत्त सूबेदार करतार सिंह, प्रमोद सिंह व प्रकाश चंद आदि उपस्थित रहे। स्थानीय पार्षद वकील ने बताया कि नगर निगम हमीरपुर के सहायक उपायुक्त ने उन्हे सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
