January 26, 2026

कुष्ट आश्रम में आवास एवं आराम की पर्याप्त व्यवस्था शीघ्र पूर्ण की जाए:मनीषा राणा

कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस हर हफ्ते प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं

सचिन सोनी, नंगल,
एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए यह निर्देश मनीषा राणा आईएएस उपमंडल दंडाधिकारी नंगल ने उपमंडल कार्यालय में इस संबंध में अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे फ्लाईओवर का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, अगले 10 दिनों में कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों को समायोजित कर लिया जाएगा, उनकी सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। उन्होंने पावर कॉम के एसडीओ को कुष्ट आश्रम के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र सरदाना से समन्वय कर बिजली मीटर लगाने और ट्यूबवेल से बिजली जोड़ने के निर्देश दिए. कार्यपालक पदाधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्नानागार का कार्य कराया गया है, जिसमें 4-4 स्नानागार एवं 4-4 शौचालय महिलाओं एवं पुरूषों के लिये बनाये गये हैं। रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने से पहले नवनिर्मित कुष्ट आश्रम में सभी सुविधाएं और बुनियादी जरूरतें प्रदान की जाएं ताकि वहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसलिए अगले 10 दिनों में सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। ताकि पुराने कुष्ठ आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों के आवास की व्यवस्था नवीन कुष्ठ आश्रम में की जा सके। एसडीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी जल आपूर्ति एवं स्वच्छता संभाग नंगल को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जानी है, जिसके लिये एक सप्ताह में नलकूप बोर का कार्य पूरा कर लिया जाये। एसडीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि प्रदूषित पानी की निकासी का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर कार्यवाहक अधिकारी भूपिंदर सिंह, एसडीओ भावना दीवान, वाइन महाजन एमई आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस द्वारा साप्ताहिक बैठक की जा रही है। 14 जून को वे लोक निर्माण मंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, इस बैठक से पहले सारे काम पूरे कर अगले 10 दिनों में पुराने कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों के आवास की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *