अतिरिक्त उपायुक्त पूजा सियाल (जे) ने स्वास्थ्य केंद्रों के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की
राज घई, कीरतपुर साहिब: कीरतपुर साहिब निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा तथा सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत बैंस ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी हेल्थ सेंटर की बिल्डिंग 1.67 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करने तथा वहां सभी आवश्यक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कीरतपुर साहिब में यह स्वास्थ्य केंद्र भवन जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
रूपनगर की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पूजा सियाल ग्रेवाल ने आज सिविल सर्जन डॉ. तरसेम सिंह की मौजूदगी में कीरतपुर साहिब के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सिविल सर्जन के साथ निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का शेष कार्य स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए निर्माण कार्य की गति में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
सिविल सर्जन ने अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वासन दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा तथा क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
