एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा ने समाधान शिविर में सुनीं जनसमस्याएं
1 min read
प्रत्येक सोमवार और वीरवार को 10 से 12 बजे तक रख सकते हैं व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याएं
सीवर साफ करने के बाद मलबा न उठाने पर जन स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों पर लगाया जुर्माना
नारनौल। सरकार सार्वजनिक सेवाओं को लेकर गंभीर है। अगर कोई अधिकारी सार्वजनिक सेवाओं तथा समाधान शिविर में आने वाली जन समस्याओं के प्रति लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में कही।समाधान शिविर में आज कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई।
एडीसी ने बताया कि पिछले दिनों नारनौल शहर में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवर की सफाई की गई थी। इस दौरान अधिकारियों ने मलबा नहीं उठाया। इस तरह की लापरवाही से न केवल राहगीरों को परेशानी होती है बल्कि बीमारी फैलने का भी डर होता है।
ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर 500-500 रुपए का व्यक्तिगत जुर्माना लगाया गया है। इनमें जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, एसडीओ तथा जूनियर इंजीनियर शामिल है। यह जुर्माना केवल चेतावनी है। अगर ऐसी लापरवाही दोबारा मिलती है तो और अधिक जुर्माना लगेगा।
एडीसी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे इस तरह की लापरवाही करेंगे तो व्यक्तिगत तौर पर जुर्माना भोगेंगे।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय समय पर सफाई अभियान चलाए जाते है। ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेदारी बनती है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाली हर शिकायतों के बारे में प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा बैठक होगी। इसमें जिला अधिकारी खुद पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।