February 23, 2025

एडीसी डा. आनंद कुमार शर्मा ने किसानों को किया संबोधित

1 min read

परंपरागत खेती छोड़ बागवानी की ओर बढ़ने का आह्वान

नारनौल, 14 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि जिला के किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी की ओर बढ़ें। राज्य सरकार ने भी बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। किसान इन योजनाओं का फायदा उठाएं।
एडीसी आज गांव खानपुर में आयोजित बागवानी जागरूकता कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होनें किसानों को परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी फसलें लगाने के बारे में आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसमें बहुत कम प्रीमियम पर किसानों का जोखिम कवर हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कैंप का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभाग की सभी योजनाओं के बारे में किसानों को तकनीकी जानकारी देना है ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा विभागीय योजनाओं का लाभ ले सकें ।
उन्होंने बताया कि बागवानी से संबंधित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
इस कैंप में बागवानी विभाग के अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कैंप में आस-पास के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त किसानों से रूबरू हुए तथा किसानों से बागवानी फसलों से होने वाली आय के बारे में जानकारी ली। एडीसी ने प्रगतिशील किसान योगेश कुमार, गांव- खानपुर के बैम्बू स्टेकिंग तथा प्याज, लहसून व गाजर तथा देवेन्द्र कुमार, गांव-सेका के किन्नू के बाग व गेंदे के क्षेत्र का दौरा किया। प्रगतिशील किसानों ने बताया कि बागवानी की खेती आधुनिक तैरीके से कर रहे हैं। किसानों को प्रति एकड़ लाखों रूपये का मुनाफा होता है। इसलिए किसानों ने परम्परागत खेती को छोड़ कर बागवानी की खेती करना शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डा प्रेम कुमार यादव, डा जय लाल कृशि विज्ञान केन्द्र, महेन्द्रगढ़, डा मनमीत, एस.डी.ओ. एग्रीकल्चर तथा संबंधित उद्यान विकास अधिकारी, नारनौल तथा सरपंच विरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

बाक्स
सरकार सब्सिडी पर दे रही पालक, मेथी तथा धनिया का बीज

नारनौल। जिला उद्यान अधिकारी डा प्रेम कुमार यादव ने बताया कि जिला के किसान हरियाणा बीज विकास निगम के सेल काउंटर से पालक, मेथी तथा धनिया का बीज ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दो कनाल क्षेत्र के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीद सकते है। इसके लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
किसानों को पहले जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय नारनौल में परमिट लेने के लिए आना होगा तथा आधार कार्ड और एमएफएमबी पंजीकरण की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी। किसानों को मिनी किट पहले आओ पहले पाओं के आधार पर टारगेट पूरा होने तक दी जायेगी।
किसानों को एचएसडीसी सेल काउंटर पर आधारकार्ड और एमएफएमबी पंजीकरण की फोटो कॉपी जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि किसानों को केवल किसान हिस्सा ही सेल काउंटर पर जमा करवाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक के उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते
हैं।