February 24, 2025

स्वर्ण जयंती माध्यमिक मेरिट छात्रवृत्ति योजना में सफलता हासिल की

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक, 17 जून : राज्यभर में 3 सितम्बर 2022 को स्वर्ण जयंती माध्यमिक मेरिट छात्रवृति योजना की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम जून 2023 को निकला। जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला भंजाल लोअर की छात्रा रीना बेगम ने सफलता प्राप्त की है। छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों और माता पिता को दिया। विद्यालय की एस एम सी प्रधान श्रीमती रिम्पी के द्वारा अध्यापकों द्वारा किये जा रहे परिश्रम की सराहना करते हुए छात्रा को सम्मानित किया और स्टेज 2 की परीक्षा के लिए खूब सारी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया।