एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा : जवान समेत 2 की मौत
सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के दौरान हुई घटना
रोपड़ : पंजाब के रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में बुधवार शाम सीवरेज लाइन में हुए हादसे में एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जवानों की तबीयत बिगड़ गई। एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में बिछाई गई सीवरेज पाइप लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा जा रहा था। इस दौरान बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति बिगन भगत (30) बेहोश हो गया, जिसे बचाने के लिए बिहार निवासी एनसीसी जवान हेड कांस्टेबल पिंटू (38) चैंबर में उतर गया। वह भी बाहर नहीं निकल पाया। जब अन्य दो जवानों ने उन्हें बाहर निकाला तो दोनों की मौत हो चुकी थी। एक जवान सरकारी अस्पताल में भर्ती है, जबकि दूसरे की हालत अब स्थिर है।
थाना सिटी के एसएचओ पवन कुमार ने कहा कि घटना की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना ने एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल के प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने 48 घंटे के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
