आप दी सरकार आप दे दुआर सीएपी प्रशिक्षण बैठक आयोजित – अनमजोत कौर
सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब सरकार 6 फरवरी को “आप दी सरकार आप दे दुआर” योजना शुरू कर रही है। जिसका उद्देश्य नागरिकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, इसलिए विशेष शिविर लगाकर लोगों की शिकायतों/समस्याओं को उनके निवास स्थान के निकट ही सुना एवं समाधान किया जाता है। मुख्यमंत्री ने जिलों में इन शिविरों को प्रभावी बनाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है, जो 6 फरवरी से शुरू किया जा रहा है, ताकि लोगों को त्वरित और पारदर्शी तरीके से सुविधा मिल सके. श्री आनंदपुर साहिब में सब डिविजनल स्तर पर हुई बैठक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अनमजोत कौर ने बताया कि 6 फरवरी को डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव जिले में ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ योजना की शुरुआत करेंगी. यह योजना एक ही दिन उपमंडल श्री आनंदपुर साहिब में शुरू की जाएगी, जिसमें प्रतिदिन चार गांवों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे दो गांवों की समस्याओं पर तथा दोपहर 1.30 बजे अन्य दो गांवों की समस्याओं व जरूरतों पर शिविर लगाया जाएगा।
जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने विभाग/कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक अविलंब पहुंचाना तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जाये, किसी भी कारण से लंबित आवेदनों का समुचित निराकरण किया जाये तथा उनकी लगातार समीक्षा की जाये।
इस मौके पर तहसीलदार संदीप कुमार, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. चरणजीत कुमार, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विधान चंद्र, सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. दलजीत कौर, वर्किंग अफसर हरबख्श सिंह, बीडीपीओ दर्शन सिंह, एस.डी.ओ. राजेश कुमार, सचिव मार्केट कमेटी सुरिंदरपाल , इंस्पेक्टर रोहित, एडीओ अमरजीत सिंह, जेई वाटर सप्लाई, कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर मदन लाल और सेवा केंद्र के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
