आम आदमी पार्टी कल निकालेगी पटियाला से अमृतसर तक शुक्राना यात्रा
चंडीगढ़ : पार्टी को पंजाब में नया प्रधान व कार्यकारी प्रधान मिलने और उपचुनाव में तीन सीटों पर भारी जीत की खुशी में आम आदमी पार्टी (आप) कल 26 नवंबर को पटियाला से अमृतसर तक शुक्राना यात्रा निकालेगी। आप नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री तरुण प्रीत सिंह सोंध ने पार्टी कार्यालय चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर में श्री दरबार साहिब, दुर्गियाना मंदिर होते हुए श्रीराम तीर्थ मंदिर तक चलेगी। प्रेस कांफ्रेंस में आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, चेयरमैन वआप नेता अमनदीप सिंह मोही और पार्टी प्रवक्ता बिक्रम जीत पासी भी मौजूद थे।
सोंध ने कहा कि कि यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और सरहंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक होंगे, फिर वाल्मीकि रामतीरथ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आम आदमी पार्टी को लोगों ने फिर बड़ा फतवा जारी कर अपना भरोसा प्रकट किया है। इसके लिए हम सभी लोगों का भी धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों ने पौने तीन साल के दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए कामों को देखते हुए ये फतवा जारी किया। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और उत्साह जनक है। वहीं जिन लोगों को अहंकार था कि हमेशा वही जीतेंगे लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है। लोगों ने उनको बता दिया की आम घर के बेटे – बेटियां भी इस कुर्सी पर बैठ सकते हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से भी अपील की कि भारी संख्या में यात्रा में शामिल हों और यात्रा को सफल बनाएं।