February 24, 2025

डाकघर उप केंद्र तेलका में मिलेगी आधार कार्ड बनाने की सुविधा

तेलका चंबा, पवन भारद्वाज: डाकघर उप केंद्र तेलका में आधार कार्ड़ अपडेट की सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। शुक्रवार को मुख्य डाकघर चम्बा से आधार कार्ड़ बनाने की टीम ने तेलका में अपना काउंटर लगा कर सिस्टम फिट कर दिया है। तेलका युथ के सचिव धर्मेंद्र सूर्या ,
व सदस्य इरशाद मुहम्मद, मनोज कुमार, वलवंत सिंह, अब्दुल फारोक व संजीव कुमार आदि ने बताया कि तेलका क्षेत्र में बच्चों के नए आधार कार्ड बनाने व लोगों के आधार कार्ड अपडेट करने हेतु उन्हे चम्बा जाना पड़ रहा था।
ऐसे में उन्होंने जिलाधीश महोदय से तेलका में आधार कार्ड अपडेट केंद्र लगाने की मांग की थी। जिसको लेकर जिलाधीश महोदय ने तेलका के लिए टीम भेज दी है।