December 22, 2025

ऊना के बसाल में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

रजनी, ऊना, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत अप्पर बसाल गांव में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है आरोपितों ने युवक पर चार राउंड फायर किए हैं, जिनमें से तीन उसे लग गए। गाेलियां बरसाने के बाद बाइक सवार आरोपित मौके से फरार हो गए।

इसके बाद आसपास के लोग घायल को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, लेकिन उसने वहां पहुंचने से पहले ही प्राण त्याग दिए। अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी (निवासी अप्पर अरनियाला) के रूप में हुई है। वह यहां एक सैलून में बाल कटवा रहा था, इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपने एक दोस्त के साथ अप्पर बसाल स्थित एक सैलून में बाल कटवाने गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था, दुकान में घुसे और राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राकेश को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के मुताबिक, मृतक के कान के नीचे गोली लगने से उसकी खोपड़ी फट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली उसकी टांग पर भी लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *