December 21, 2025

राजस्थान सीमावर्ती जिलों में युद्ध जैसा माहौल

जोधपुर में सायरन बजाकर खाली करवाई सड़कें, मिसाइल और ड्रोन मलबे ने बढ़ाई चिंता

जोधपुर: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमलों की आशंका के चलते जोधपुर में एयर स्ट्राइक की चेतावनी जारी की गई। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सुरक्षा अलर्ट के तहत सायरन बजवाकर सड़कें खाली करवाईं। बाजार बंद कराए गए और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

विदेश और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा किए गए उस दावे को सिरे से नकार दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) एयरफोर्स स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार ने एयरबेस के सामान्य हालात दिखाते हुए तस्वीरें जारी कीं और इसे मनोवैज्ञानिक युद्ध करार दिया।

भारत-पाक सीमा से सटे जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर में विशेष तौर पर नाल एयरफोर्स स्टेशन के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
जोधपुर से जैसलमेर तक दहशत का माहौल
जोधपुर में सायरनों के साथ एयर स्ट्राइक की चेतावनी दी गई, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई। जैसलमेर, बीकानेर और बालोतरा में सुबह के समय विस्फोटों जैसी आवाजें सुनी गईं। जैसलमेर के शकूर खान की ढाणी, बालोतरा के गिड़ा क्षेत्र और बीकानेर के कालू गांव में मिसाइलनुमा वस्तुएं गिरीं, जिससे जमीन में गड्ढे बन गए। मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

राज्य के विभिन्न जिलों — जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिए हैं। जैसलमेर में सभी सार्वजनिक आयोजनों और समारोहों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। व्यापारियों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद कर दीं। नाल, बालोतरा और उत्तराई क्षेत्र में दुकानें, नेशनल हाईवे किनारे के बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हालात की गंभीरता को देखते हुए जयपुर में आपात सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा, राहत एवं पुनर्वास की रणनीति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

श्रीगंगानगर जिले में रह-रह कर धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं। लोगों ने चार बार विस्फोटों की आवाजें रिकॉर्ड की हैं। जिले में बिजली काट दी गई है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जैसे क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल जैसी चीजों के अवशेष मिले हैं। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि सीमा पार से दखल की कोशिशें हुई हैं। पुलिस और एटीएस की टीमें टुकड़ों की तकनीकी जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *