February 3, 2025

प्रतिबंधित वर्ड साइंचुरी एरिया में उगी झाड़ियों में बीती रात अचानक लगी आग

1 min read

राजेश कतनौरिया, ज्वाली: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत जखाड़ा के साथ लगते प्रतिबंधित वर्ड साइंचुरी एरिया में उगी झाड़ियों में बीती रात अचानक आग लग गईं।
आग इतनी प्रबल हुई कि दूर -दूर तक दिखाई देने लगी जिस पर स्थानीय एक व्यक्ति ने अग्निश्मन विभाग को सूचित किया जिस पर बिभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
इस बारे सोमवार आज सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने कहा जिस भी व्यक्ति ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है वह निंदनीय है।
कहा विभाग को इस पर जाँच करते हुए उचित कार्रवाही करनी चाहिए।
कहा उक्त क्षेत्र में विभाग की उदासीनता के चलते पहले भी आग़ लग चुकी है वहीं अन्य कई तरह की अवैध गतिविधियां भी उक्त क्षेत्र में होती रहती हैं जिन्हे रोकने में विभाग नाकाम सिद्ध हो रहा है।
कहा आग लगाने के पीछे क्या मकसद रहा होगा यह तो जाँच के बाद ही सामने आएगा लेकिन इतना तो जरूर है की आजकल लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी उक्त क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं।
जिनकी सुरक्षा के लिए वन्य प्राणी विभाग की टीमें दिन -रात तैनात रहने का विभाग दम भर रहा है।
उन्होंने कहा अब विभाग को नही बल्कि माननीय उच्च न्यायलय से ही अपील की जाएगी।