कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पवन भारद्वाज,थूरल: द हंस फाउंडेशन के द्वारा पंचायत थुरल खास में एशियन डेवलपमेंट बैंक के आर्थिक सहयोग व जल शक्ति विभाग के माध्यम से चल रही परियोजना “हिमाचल प्रदेश ग्रामीण पेयजल सुधार एवं आजीविका परियोजना के तहत काम करने वाले कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य कर्मचारियों में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाना, आवश्यक चिकित्सा सेवा प्रदान करना था। इस अवसर पर 33 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच और 47 लैब टेस्ट किए गए। इस शिविर में हंस फाउंडेशन से चिकित्सा अधिकारी डॉ कल्पना ,निकिता सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , रवि फार्मासिस्ट , नवजोत लैब टेक्नीशियन , चालक संतोष शामिल रहे। परियोजना की तरफ से विक्रम शर्मा परियोजना प्रबंधक, दिनेश गुलेरिया सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, मानसिंह कपूर सोशल जेंडर एक्सपर्ट,राजीव राणा जी सेफ्टी एक्सपर्ट ,किशन जी सर्वे हेड ने भाग लिया।श्रमिकों व कर्मचारियों द्वारा द हंस फाऊंडेशन का विशेष सेवा के लिए विशेष धन्यवाद किया।