पाठशाला रामनगर नकड़ोह में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रैली निकली गई
दौलतपुर चौक, 13 सितंबर (संजीव डोगरा ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामनगर नकड़ोह में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रैली निकली गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत रामनगर के प्रधान संजीव कुमार व प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है। आज युवा वर्ग में नशे की बढती लत बहुत गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा की छात्र जीवन में बुरी संगत से बच कर सभी को अपने उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए जनता को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवया। इस मौके पर व्लाक समिति सदस्य सरला देवी, आशा वर्कर गुरमीत कौर, सुषमा कुमारी, विजय कुमारी व स्कूल अध्यापक उपस्थित रहे।
