December 23, 2025

वरिष्ठ नागरिक टोली द्वारा सामाजिक समरसता का संदेश देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया

संदीप गिल, नंगल, आज यहां शिवालिक एवेन्यू के फेज़-1बी में स्थित शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में सेवा सप्ताह के चलते वरिष्ठ नागरिक टोली द्वारा समाजिक आयाम के अंतर्गत समरसता का संदेश देते हुए भजन-कीर्तन व देशभक्ति के गीत गाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्क में सुबह सैर, व्यायाम व योग करने हेतु आने वाले अधिकांश पुरुषों एवं महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर भावपूर्ण ढंग से सामूहिक तौर पर भजन गुनगुनाए व राष्ट्र-भक्ति के गीत गाए। इस में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प सचिव पर्यावरण इं. कृष्‍ण कान्‍त सूद द्वारा गाए राष्ट्र-भक्ति गीत ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है”, सुनीता वर्मा द्वारा गाए भजन ‘दर्शन दे जाओ एक बार’ और रेखा शर्मा द्वारा गाए ‘हरि बोल, हरि बोल’ ने सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। इं. सूद ने बताया कि भविष्य में भी समाज में समरसता भाव जगाये रखने के उद्देश्य से इस प्रकार के सामूहिक, सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। तदुपरांत वरिष्ठ नागरिक संजीव शर्मा ने हाल ही संपन्न हुए अपने पुत्र के शुभ विवाह की खुशी में सभी का मुंह मीठा करवाया और सोयाबीन दूध-पनीर खिलाया। नवविवाहित जोड़े चंदन व मनु को सब ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक टोली के इं. कृष्‍ण कान्‍त सूद, कैप्टन सरदारी लाल, राम जी दास के साथ रेनू सूद, सुनीता वर्मा, शशि बाली, सुनीता राणा, रेखा शर्मा, लता राणा, डा. पूनम गोयल, कैलाश रानी, रमन, शांती देवी, पूनम, शशि, रजनी बठ्ठला, मनु, चंदन शर्मा, संजीव शर्मा, अमरजीत, जसविंदर सिंह, अक्षय कुमार, अनिल पंडित, सेवादास सिंह, राज कुमार, प्रदीप शर्मा, रामूजी, प्रह्लाद गौतम व अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *