राजकीय महाविद्यालय चौकी मनियार में बैठक आयोजित की गई
अजय कुमार, बंगाणा, राजकीय महाविद्यालय चौकी मनियार में अभिभावक शिक्षक संघ ( PTA) की आम बैठक कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर कविता कौशल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में अकादमिक सत्र 2023 -24 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में सुरेश कतनोरिया को सर्वसम्मति से पीटीए प्रधान चुना गया । उप प्रधान पद पर बलदेव चंद खन्ना, सचिव पद पर डॉ रामकुमार नेगी , संयुक्त सचिव पद श्रीमती नीलम कुमारी , मुख्य सलाहकार संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर अनीता रानी को सर्वसम्मति से चुना गया । इसके अतिरिक्त डॉ राम सिंह ,प्रोफेसर स-गुन डोगरा, प्रोफेसर नवीन शर्मा, रमा कुमारी, संयोगिता देवी, देवराज एवं मोहम्मद आरिफ सदस्य चुने गए। इस अवसर पर PTA सचिव डॉ रामकुमार नेगी ने PTA आमसभा को महाविद्यालय द्वारा छात्रों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की । नेगी ने कहा कि PTA कार्यकारिणी महाविद्यालय में शैक्षणिक और विद्यार्थियों की अकादमी गतिविधियों के लिए छात्र हित में कार्य करेगी ।इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर कविता कौशल ने नवनियुक्त PTA कार्यकारिणी को बधाई दी।
