December 27, 2025

भारत एवं विश्व हिन्दू संघ द्वारा समूह धार्मिक, समाजिक संगठनों एवं नगर निवासियों के सहयोग से निकाली जा रही विशाल एवं भव्य शोभायात्रा

फगवाड़ा : श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिन्दू संघ द्वारा समूह धार्मिक, समाजिक संगठनों एवं नगर निवासियों के सहयोग से निकाली जा रही विशाल एवं भव्य शोभायात्रा से पहले गणमान्यों को निमंत्रण देने की श्रृंखला में आज लायंस इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (मानवतावादी) लायन गुरदीप सिंह कंग को शोभायात्रा का निमंत्रण देने के लिए शिव सेना अखंड भारत के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता उनके कार्यालय में अपने साथियों सहित पहुंचे। अजय मेहता ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ 15 अप्रैल दिन सोमवार को बाद दोपहर 3 बजे मोनी बाबा मन्दिर दाना मण्डी फगवाड़ा से होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अयोध्या धाम में पांच सौ वर्ष बाद भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर निर्माण एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते श्री राम भक्तों में शोभायात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। गुरदीप सिंह कंग ने निमंत्रण के लिये आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह शोभायात्रा का भव्य स्वागत करेंगे।इस अवसर पर अरुण काली, रोहित शीरा, संजीव वर्मा, रमेश शिंगारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *