कपूरथला में खालसा पंथ के साजना दिवस को समर्पित एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया
कपूरथला: गुरुद्वारा श्री कलगीधर मोहल्ला मोहब्बत नगर प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से विरासती शहर कपूरथला में खालसा पंथ के साजना दिवस को समर्पित एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं के भारी हजूम के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन किया। उन्होंने श्री श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास करते हुए राज्य एवं जिले के लोगों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि खालसा पंथ ने दुनिया के हर कोने में सिख धर्म का झंडा फहराया। गुरु साहिब सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सबसे पहले पांच प्यारों को अमृत की दात दी और बाद उन्होंने उनसे अमृत छकिया। खालसा की स्थापना करके गुरु साहिब ने एक नया पंथ बनाया और जात,पात,रंग- भेदभाव आदि को समाप्त किया।इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रभारी गौरव कंडा,ब्लॉक अध्यक्ष अनमोल कुमार,लवदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
