December 27, 2025

पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, जिला में आंधी-तूफान से भारी क्षति

पिछले 24 घंटों के दौरान जिले भर में हुआ लगभग 29.16 लाख रुपये का नुक्सान

हमीरपुर 17 अप्रैल। जिले भर में बुधवार रात को चली तेज हवाओं के कारण सरकारी और निजी संपत्ति का भारी नुक्सान हुआ है। जगह-जगह पेड़ गिरने के कारण बिजली लाइनों, मकानों और अन्य संपत्तियों को काफी क्षति पहुंची है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में प्राप्त सूचना के अनुसार बड़सर के मिनी सचिवालय के निकट स्थित एक झुग्गी बस्ती पर पेड़ गिरने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस घटना में एक प्रवासी श्रमिक के बच्चे अभिषेक कुमार की मौत हुई है। इस बच्चे के पिता सरवाग सैहनी को भी गंभीर चोटें आई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जगह-जगह पेड़ गिरने के कारण विद्युत लाइनों और खंभों का भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले भर में लगभग 1347 डीटीआर एवं लाइनें प्रभावित हुई थीं। इनमें से अधिकांश की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। पेड़ गिरने के कारण कुछ जगह यातायात भी बाधित हुआ था, लेकिन सड़कों को तुरंत बहाल कर दिया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में आंधी-तूफान के कारण एक कच्चा मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे लगभग 60 हजार रुपये के नुक्सान का अनुमान है। तीन पक्के मकानों को भी लगभग 1.30 लाख रुपये और तीन गौशालाओं को करीब 43 हजार रुपये की क्षति पहुंची है। एक शौचालय भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जिले में बागवानी की फसलों का सबसे ज्यादा 26.40 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। पिछले 24 घंटों मंे हुए नुक्सान का आंकड़ा 29.16 लाख रुपये तक पहुंच गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि, उद्यान और राजस्व विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर विभिन्न फसलों तथा अन्य संपत्तियों के नुक्सान का आकलन करके तुरंत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *