March 12, 2025

जान से मारने व गाली-गलौच करने पर थाना जवाली में तीन के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

1 min read

सदमे में शिकायतकर्ता व उसका परिवार, घर से नहीं निकल रहे बाहर

जवाली, (शिबू ठाकुर): पुलिस थाना जवाली में गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने पर तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार सुमित परमार निवासी लब ने थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि हितेश्वर सिंह उर्फ हनु निवासी कैहरियां, अविनाश परमार निवासी लब तथा सौरभ निवासी कीमन ने दो फरवरी को शराब के नशे में धुत होकर मुझे व मेरे परिवार को अश्लील गालियां निकाली व मुझे घर से बाहर निकलने के उकसाया। इसके साथ ही मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में मेरी दुकान व गए पर पत्थरबाजी की है। इसके बाद तीन फरवरी को मैं अपनी बहन को छोड़ने के लिए गया था तो अविनाश परमार व उसके साथियों ने मुझे घर आते वक्त रोककर मुझ पर जानलेवा हमला किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं व मेरा परिवार मानसिक परेशान हो गए हैं तथा हमें जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर हितेश्वर सिंह उर्फ हनु निवासी कैहरियां, अविनाश परमार निवासी लब तथा सौरभ निवासी कीमन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 126(2), 125, 352, 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।