समाज सेवा समिति बंगाणा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 51 हजार रुपये
1 min readअजय कुमार, बंगाणा, समाज सेवा समिति बंगाणा ने आज हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ रूपये 51हजार रुपयों का चैक मुख्यमन्त्री राहत कोष में उप-मण्डल अधिकारी बंगाणा मनोज कुमार को सौंपा। उप-मण्डल अधिकारी मनोज कुमार ने समाज सेवा समिति बंगाणा के पदाधिकारियों को उनके इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया एवं कुटलैहड़ क्षेत्र में समिति द्वारा की जाने वाली जन कल्याण की गतिविधियों की प्रशंसा की। ज्ञात रहे कि समिति ने कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये की राशी राहत कार्यों के लिए प्रदान की थी। इसके अतिरिक्त समाज सेवा समिति बंगाणा ने अपनी मासिक गतिविधियों को जारी रखते हुए जुलाई माह में चिकित्सा सहायता के रूप में रूपये 15 हजार, शिक्षा सहायता के रूप में रूपये 8 हजार, आर्थिक सहायता के रूप में रूपये 5 हजार की राशी वितरित की। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष डीआर शर्मा ने बताया कि ये सब गतिविधियां समाज सेवा समिति के समस्त सूझवान सदस्यों के निस्वार्थ सहयोग से सम्भव हो रही हैं।