February 24, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने खेड़ा सिवानी स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महिलाओं को दी कानूनी जानकारी

भिवानी, 21 जुुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी व उपमंडल कानूनी सेवाएं समिति के अध्यक्ष व एसडीजेएम सुनील कुमार के मार्गदर्शन में गांव खेड़ा सिवानी स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महिलाओं व बच्चों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अधिवक्ता किरण जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को यौन उत्पीडऩ, महिलाओं का राष्ट्र निर्माण में सहयोग और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने, महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नालसा की योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम व सरकारी जनकल्याण योजनाओं, आपदा पीडि़त, सडक़ दुर्घटना, बाल श्रम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, आश्रय सुविधा, आपातकालीन सहायता, परामर्श, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता राजपाल खेड़ा, स्कूल प्राचार्य संजय मिश्रा, सरपंच विजेंद्र फौजी, डॉ. बी.आर अंबेडकर जन कल्याण ट्रस्ट के प्रधान सतबीर बारूपाल, विनोद खेड़ा, संदीप कुमार, मेडिकल आफिसर सिवानी डॉ. रेखा रानी, डॉ. बिमला रानी, मंजू दहिया, महिला विंग प्रभारी संगीता, मुकेश रानी, एसएमसी प्रधान मंजूबाला, मास्टर रामधन, मास्टर विक्रम ,मास्टर विकास, सुबेसिंह मेट, बलबीर तंवर आदि मौजूद रहे।