February 24, 2025

सिचांई विभाग ने परीक्षाओं में अव्वल आने वाली छात्राओं को स्कूल बैंग देकर जल सहेली उपाधि से नवाजा

भिवानी, 21 जुुलाई। उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में सिंचाई विभाग द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न गांवों में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग ने परीक्षाओं में अव्वल आने वाली छात्राओं को स्कूल बैंग देकर जल सहेली उपाधि से नवाजा गया। इस दौरान अनेक विषय विशेषज्ञों ने अटल भूजल योजना के तहत भूजल प्रबंधन को बढ़ावा देने बारे विस्तार से जानकारी दी और जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम में सिंचाई विभाग भिवानी द्वारा अटल भूजल योजना के अंतर्गत जिले के कुडल, ढिगावा जाटान, गिगनाऊ और सिंघानी आदि गांवों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की मेधावी छात्रों को स्कूल बैग वितरण कर छात्राओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में आठवीं और नौवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को सम्मान स्वरूप स्कूल बैग देकर जल सहेली की उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम में डीपीएमयू आईईसी एक्सपर्ट अशोक कुमार ने छात्राओं को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो भूजल प्रबंधन को बढ़ावा देती है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक प्रयास से ही तेजी से गिरते हुए भूजल स्तर की दर को कम किया जा सकता है। आमजन को गिरते हुए भूजल स्तर के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। आमजन की स्क्रीय सहभागिता से ही अटल भूजल योजना के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
जल जीवन मिशन के जिला परियोजना समन्वयक सुमित बराड़ ने छात्रों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सभी घरों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल की आपूर्ति की परिकल्पना की गई है। जल जीवन मिशन से हर घर नल होने से जल जनित बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकेगा और गुणवत्तापूर्ण जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रमों के दौरान स्कूल प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई। इस दौरान डीआईपी से आईईसी एक्सपर्ट गुलाब सिंह, प्रेम, व सन्नी शर्मा मौजूद रहे।