February 24, 2025

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बना सीएलएफ में शारदा देवी बनी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुनीता को चुना गया

1 min read

अजय कुमार, बंगाणा, विकास खण्ड बंगाणा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आज CLF का गठन करने के लिए ग्राम पंचायत जोल में बैठक का आयोजन किया गया ताकि उन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को एनआरएलएम के तहत दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके जो ग्राम संगठन सीएलएफ से जुड़े नही थे। उन ग्राम संगठनों को जोड़ने के लिए नए सीएलएफ का गठन किया गया ताकि हर स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिल सके। अलग अलग पंचायत में बने ग्राम संगठन ,जोल, सोहारी,टकोली, चोली, बैरियाँ, बडूही, ढीहर, आदि पंचायतों में बने ग्राम संगठनों के समूहों की महिलाओं ने सीएलएफ का गठन करने में सहमति जताई।
विकास खण्ड बंगाणा से एलवीडीसी कंचन कुमारी ने आए हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बैंक ऋण के बारे विस्तार से जानकारी दी और समूहों में चली हुई समस्याओं को भी सुना गया।
समूहों में आने वाले हर फंड परिक्रमा राशि के बारे में एमआईएस शमशेर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी।
क्षेत्रीय समन्वयक सुखदेव ने सीएलएफ चुनाव का आयोजन किया और सीएलएफ बनाने की विस्तार से जानकारी दी। ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें सीएलएफ का गठन सर्व सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया गया, साथ में कमेटियों का गठन भी किया ।
बैठक में विकास खण्ड बंगाणा से एलवीडीसी कंचन कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक सुखदेव, एमआईएस शमशेर सिंह ,पंचायत सचिव और समूहों की महिलाएं शामिल रही।