February 24, 2025

नागरिक मानसून के दौरान डेंगू से बचाव के प्रति सावधानी बरतें: डीसी

1 min read

उपायुक्त नरेश नरवाल ने आमजन से मानसून के दौरान मच्छर जनित बीमारियों से बचाव की अपील की है

भिवानी, उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। नागरिक अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें। उपायुक्त नरवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। डेंगू से बचाव लिए सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें।

डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें।

रविवार को ड्राई डे मनाएं

डीसी नरवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप मनाएं और रविवार को पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें।