February 24, 2025

अफवाहों से बचें तथा सूचनाओं के विश्वशनीय स्त्रोतों पर ही विश्वाश करें

सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पंडोह तथा लारजी बाँध में पानी ओवर हो गया है और बाँध टूटने वाला है जो बिल्कुल झूठ है । कृपया अफवाहों से बचें तथा सूचनाओं के विश्वशनीय स्त्रोतों पर ही विश्वाश करें । अफवाहें फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।