February 23, 2025

सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई ने समरसता अभियान के तहत गांव कोहली के डाब मंदिर में शिव प्रिय वृक्ष बेलगिरी व रुद्राक्ष के पौधे किए स्थापित

1 min read

हिसार, हरियाणा के सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई ने समरसता अभियान के पांचवें चरण में विधानसभा क्षेत्र आदमपुर में स्थित गांव कोहली के डाब मंदिर में शिव प्रिय वृक्ष बेलगिरी व रुद्राक्ष के पौधे स्थापित किए। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सावन के माह में हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि बारिश के मौसम में वे अच्छी तरह से पनप सके। इस मौसम में जितने भी पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, उनको पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। सूचना आयुक्त ने कहा कि हमें पर्यावरण की शुद्धता के प्रति जागरूक होना चाहिए। भविष्य में हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए कोई समस्या पैदा न हो, इसके लिए हर व्यक्ति को पर्यावरण की शुद्धता के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। पेड़ पौधों की संख्या में बढ़ोतरी होने से आमजन का स्वास्थ्य भी निरोग रहेगा। समरसता अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आज के युग में पर्यावरण के प्रति हमें सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए और हर गांव में युवा क्लब के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर समरसता अभियान पौधारोपण का समर्थन किया। इस अवसर पर सरपंच मनोज, सुशील कुमार, साधु राम, पवन कुमार, कृष्ण गोदारा सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।