December 22, 2025

सुर्खियों में भद्रकाली, नंगल जरियालां, हरवाल गांव में मक्खियों की समस्या को लेकर गम्भीर नहीं प्रशासन– बीमारी फैलने की आशंका से चिंतित स्थानीय वासी

ऊना /सुखविंदर/8 जुलाई :- गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव भद्रकाली, नंगल जरियालां, हरवाल,पंचायत के लोग मक्खियों की समस्या से विगत काफी अर्से परेशान हैं। भद्रकाली के वार्ड नं 3 के वासियों के लिए स्वच्छ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है वहीं साफ वातावरण में खाना पीना, नहाना और यहां तक कि रात में सोना तक दूभर हो चुका है। मक्खियों के झुंडों के झुंड घरों के अंदर व बाहर उनकी दैनिक दिनचर्या पर हावी हो रहे है वही किसी संक्रमण बीमारी के फैलने की आशंका को बढ़ा रहा है । स्थानीय वासियों से जब इन मक्खियों के बारे में बात करके उनकी इस बारे प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने बताया कि इन मक्खियों की वजह से उनके रिश्तेदार भी उनके पास आने से कतराने लगे हैं। लोगों ने बताया कि विगत कुछ समय से उनके घरों के नजदीक गांव में पोल्ट्री फार्म खुलने से मक्खियों का आतंक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि भद्रकाली पंचायत में लगभग 6 पोल्ट्री फार्म खुले हुए हैं। गांव कलोह के वार्ड नंबर 3 में भी यही समस्या है और लोग अपना घर छोड़कर दूसरे के घर में रह रहे हैं। ऐसा ही मामला नंगल जरियालां मैं भी है। नंगल जरियालां में भी लगभग 8 पोल्ट्री फार्म खुले हुए हैं । नंगल जरियालां के 63 साल के बुजुर्ग ने एसडीम साहब के पास लिखित में शिकायत कर चुके हैं। बदबू के कारण उनके घरों में मक्खियों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ है। गांव वालों ने बताया कि इन मक्खियों को मारने के लिए महंगे से मंहगा स्प्रे भी इस्तेमाल किया जा चुका है परंतु इसके बाद भी मक्खियों का आतंक बढ़ाता जा रहा है। इन बढ़ती हुई मक्खियों की वजह से हमारे घर में बूढ़े बुजुर्ग और छोटे छोटे बच्चे आए दिन बीमारी की चपेट में आ रहें हैं। लोगों ने कहा कि या तो पोल्ट्री फार्म बंद कर दें या हमारे घरों को ही पोल्ट्री फार्म बना दें ताकि हम नरक भरी जिंदगी से छुटकारा पा सकें। लोगों ने बताया कि हमारे दूध में मक्खी,चाय में मक्खी,आटे में मक्खी,यहां तक की हर तरफ मक्खियों का ही आंतक फैला हुआ है। हैरानीजनक है कि मख्खियों से परेशान लोगों की समस्या अखबारी सुर्खियों में रहने के वावजूद प्रशासन व जागरूकता के दावे करने वाले किसी भी विभाग ने आमजन की समस्या को न तो गम्भीरता से लिया है न ही कोई कार्यवाही करने को लेकर पहल दिखाई है। वहीं कहना गलत न होगा कि मक्खियों की समस्या से संक्रमण फैलने से कोई बीमारी पांव पसार सकती है । इस बारे में भद्रकाली पंचायत प्रधान बलविंदर सिंह बबली से जानने की कोशिश की गई तो कहा मुर्गा फार्म बालों को एनओसी दी गई है पोटली फार्म की शर्तों को पूरा करने के वायदे के साथ! परंतु अब इन्होंने पूरे गांव को ही बदबू से और मक्खियों से परेशान कर रखा है पंचायत ने इनको नोटिस भी दिया है! हम खुद भी समस्या से जूझ रहे हैं
जब इस बारे में डॉ संदीप नरूला जी से बात की गई तो बताया मुर्गी फार्म की बदबू से उल्टियां, डायरिया, पागलपन व खाने वाली चीजों पर मक्खियां के बैठने से पेट की कई गंभीर बीमारियां हो सकती है !
पार्षद सुशील कालिया से जब जाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में है परंतु पंचायतों को एनओसी देख सोच समझ कर ही देनी चाहिए था। पोल्ट्री फार्म की शर्तों को पूरा कर पाएंगे या नहीं, यह एक बहुत गंभीर मामला है। पैसे कमाने के चक्कर में दूसरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता। इस समस्या को सरकार के समक्ष भी उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *