लोअर भंजाल प्रधान ने सचिव पर लगाए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप, जिलाधीश ऊना राघव शर्मा को सौंपी शिकायत
ऊना/सुखविंदर/ 8 जुलाई/ ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के प्रधान सुरेन्द्र कुमार ने पंचायत सचिव पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाएं हैं। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह पिछले कुछ काफी समय से अपनी पंचायत कार्यालय में नहीं आ रहे थे।जब वह पंचायत कार्यालय पहुंचे तो उनकी पंचायत कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव को खंड विकास कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया है। उन्होंने जब इसके बाद पता किया तो 6 जुलाई तक सचिव ने अभी तक डिस्चार्ज नहीं दिया है। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि मामले में कुछ गड़बड़ है। उसके बाद उन्होंने जब बैंक में जाकर पंचायत के बैंक खातों की पड़ताल की तो पाया कि अलग-अलग चैक के माध्यम से 1 लाख 38 हजार रुपए की राशि निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इन चैकों पर जो हस्ताक्षर किए गए हैं वह उनके नहीं है बल्कि पंचायत सचिव ने धोखाधड़ी से उनके हस्ताक्षर कर उक्त राशि को निकलवाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा को भी दी परन्तु उन्हें वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधीश ऊना राघव शर्मा को दी। उन्होंने कहा कि सचिव पिछले कुछ समय से ऐसे कार्य कर रहा था कि जिसकी पंचायत में किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में ना ही कोई विकास कार्य चला हुआ है। उन्होंने इस मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।इस मौके पर पंचायत सचिव से इस उक्त घोटाले के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मुझे फंसाया जा रहा है और जो चैक पर हस्ताक्षर किए गए हैं वो प्रधान के ही हैं। वहीं इस बारे में खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज एक्ट और रूल्स को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंटल कमेटी फ्रेम करके कारवाई की जाएगी।
