December 22, 2025

जीसी दौलतपुर चौक में मात्र 205 विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम वर्ष के लिए मांगा दाखिला

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक,
जीसी दौलतपुर चौक में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन विद्यार्थियों में दाखिला लेने हेतु अभी तक रफ्तार बेहद सुस्त दिख रही है।जीसी दौलतपुर चौक में शुक्रवार शाम तक मात्र 205 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है,जिनमें बीए प्रथम वर्ष हेतु 88, बी.कॉम प्रथम वर्ष हेतु 60, बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष हेतु 46 जबकि मेडिकल हेतु मात्र 11 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। हैरत की बात यह भी है कि कोई भी छात्र संगठन एडमिशन हेतु नवांगतुक विद्यार्थियों की सहायता करते नही दिख रहा और न ही किसी भी छात्र संगठन ने कोई मार्गदर्शन केंद्र लगा रखा है। विद्यार्थी इंटरनेट कैफे या कम्प्यूटर सेंटर्स में जाकर फार्म भरने हेतु माथापच्ची करते हुए दिख रहे हैं। उधर कॉलेज प्राचार्य प्रो रितु जसवाल ने बताया कि स्नातक प्रथम हेतु 205 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जबकि सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत चल रही बीसीए प्रथम वर्ष की 40 सीटों के लिए 120 आवेदन और बीबीए प्रथम वर्ष की 40 सीटों हेतु 36 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे ही कॉलेज की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जीसी दौलतपुर चौक डॉट इन (www.gcdaulatpurchowk.in)पर जाकर घर बैठे ही एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं या कॉलेज कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *